पुल बंगश गुरुद्वारा और सिखों को जलाने का भाषण टाइटलर ने गांधी परिवार के निर्देश पर दिया था : चुघ
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 01:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि पुल बंगश गुरुद्वारे व सिखों को जलाने से पहले टाइटलर का भाषण गांधी परिवार के निर्देश पर हुआ था और सुनियोजित षड्यंत्र के तहत था। उन्होंने कहा कि चश्मदीद गवाह द्वारा दिया गया बयान और घटनाक्रम पूर्ण रूप से यह स्पष्ट करता है कि ज्यादा से ज्यादा सिखों को मारने और जिंदा जलाने, गुरुद्वारे जलाने, सिखों की दुकानों को लूटने का टारगेट कांग्रेस के सभी छोटे से लेकर बड़े नेताओं को मिला हुआ था और इस टारगेट को पूरा करने और अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सिखों की हत्याएं और अत्याचार करने की होड़ कांग्रेसी नेताओं में लगी थी।
चुघ ने कहा कि 1984 के सिख कत्लेआम को 30 साल दबाने का भरसक और सुनियोजित प्रयास कांग्रेस और गांधी परिवार द्वारा किया जाता रहा है। अपने तथाकथित वफादार हत्यारों को बचाने के लिए कांग्रेस द्वारा उन्हें महिमामंडित और पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में हुए सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए 30 सालों से पुलिस थानों में धूल चाट रही फाइलें निकलवाईं और इसी क्रम में न्यायालय ने इंसाफ देना शुरू किया। इसके फलस्वरूप आज सज्जन कुमार जैसे नेता जेल पहुंचे हैं और जगदीश टाइटलर जैसे लोगों पर मुकद्दमे की कार्रवाई तेज हुई है। चुघ ने कहा कि 1984 में देशभर में लगभग 50 शहरों में इतने बड़े सुनियोजित हत्याकांडों के बाद भी पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नेता चुप हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here