हथियारों की नोक पर वारदात को अंजाम देने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:33 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना पीएयू की पुलिस ने राहगीरों को हथियार की नोक पर डरा धमका कर लूटने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान करण सिंह, दीपक, और सागर कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस ने इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी के मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और तेजधार हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here