जालंधर में कोरोना से 9 की मौत, आज फिर बड़ी संख्या में आए इतने नए केस

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 04:42 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना रोगियों की रफ्तार दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जिले में कोरोना से 36 वर्षीय युवक सहित 9 लोगों की मौत जबकि 400 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि बुधवार को जिले में 9 रोगियों की मौत जबकि 343 नए केस आए थे। 

सितंबर के बाद अब मार्च में हुई 200 से अधिक मौतें
वैसे तो जब से कोरोना फैला है तब से ही कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है लेकिन अगर इन मौतों के आंकड़ों पर एक नजर मारी जाए तो इससे स्थिति साफ नजर आ रही है कि कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है।उल्लेखनीय है कि कोरोना से अब तक सबसे अधिक 225 मौतें सितम्बर 2020 में हुई थी तथा उसके बाद अब मार्च महीने में होने वाली मौतों का आंकड़ा 210 को छू गया है जो की चिंता की बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News