कर्जदार मजदूर ने मोदी और कैप्टन से मांगी किडनी बेचने की इजाजत

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 03:18 PM (IST)

संगरूर: संगरूर का एक ऐसा व्यक्ति जो अपने कर्ज को उतारने के लिए अपनी किडनी बेचने को मजबूर हो रहा है। उसका कहना है कि उसे बैंक की तरफ से नोटिस आया है कि यदि उसने अपना कर्ज़ नहीं उतारा तो 27 जुलाई को उसके घर के बाहर ताला लगा दिया जाएगा, जिसके बाद उसका कहना है कि मेरे पास पैसा नहीं है, जिस कारण मुझे अपनी किडनी बेचनी मंजूर हैं।

इसके लिए उसने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि मुझे किडनी बेचने की इजाजत दी जाए, क्योंकि मेरे पास इसके अलावा और कुछ भी बेचने को नहीं है। बता दें कि अवतार सिंह तारा दर्ज़ी का काम करता है और घर के हालात ठीक न होने के कारण अपना कर्ज़ उतारने के लिए किडनी बेचने की मांग कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News