गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, घर जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 10:23 AM (IST)

तरनतारन (गुरमीत सिंह): विधानसभा हलका खेमकरन अधीन पड़ते गांव जंड में एक गरीब परिवार के घर को उस समय भयानक आग लग गई जब घर के मुखिया मेहनत मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे और घर में मौजूद छोटे बच्चे गैस सिलेंडर पर चाय बनाने लगे तो अचानक वहां पड़े किसी कपड़े को आग लग गई इतनी भयानक आग लगी कि घर का सारा ही सामान जल कर राख हो गया। इस संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार की प्रमुख गुरजीत कौर ने रो-रो कर बताया कि वह मेहनत मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे और बारिश कारण वह अपने छोटे बच्चों को घर ही छोड़ गई और बच्चों ने घर में पड़े गैस सिलेंडर पर चाय बनाने की कोशिश की तो इतने में किसी कपड़े को भयानक आग लग गई जिस कारण पूरा घर जल कर राख हो गया।

PunjabKesari

पीड़ित महिला ने बताया कि गांवों के लोगों ने बहुत ही मुश्किल के साथ उसके बच्चों की जान बचाई है घर में पड़ीं रजाईयां-तलाईआं यहां तक कि कोई कपड़ा तक घर में नहीं बचा और उन्होंने कुछ मेहनत मजदूरी करके 5 से 7 हजार रुपए अलमारी के ऊपर रखा हुआ था वह भी जल कर राख हो गया है। इस संबंधित एकत्रित हुए गांव वासियों ने बताया कि यह बहुत ही ज्यादा गरीब परिवार है और एक ही कमरे में परिवार के 6-7 सदस्य रहते हैं और घर में इस तरह आग लग जाने के कारण जहां उनके सिर ऊपर से घर की छत नहीं रही वहीं कोई भी कपड़ा पहनने के लिए उनके पास नहीं बचा। गांव वासियों ने समाज सेवियों से अपील की है कि उक्त पीड़ित परिवार की सहायता की जाए जिस कारण यह शीत लहर में यह परिवार अपनी जिंदगी शांतमयी ढंग के साथ व्यतीत कर सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News