पुजारी ने रोटी देने से किया इंकार तो युवक ने उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 11:41 AM (IST)

दसूहा(झावर): दसूहा के मिट्टीपुट मंदिर कस्बे के पुजारी अखिलेश पांडे के पुत्र केशव प्रसाद की गत रात अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे जालंधर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस हत्या का मामला सामने आने पर डी.एस.पी. रणजीत सिंह बदेशा और गुरप्रीत सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और दो घंटे के भीतर हत्या का पता लगाने में कामयाब रहे। इस मामले में पुलिस ने नौजवान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश पांडे ने नौजवान को रोटी देने से इंकार कर दिया था, इसी दौरान उसने पुजारी का कत्ल कर दिया। अखिलेश मध्य प्रदेश के सागर राज्य का रहने वाला था और पिछले 3 सालों से मंदिर में परिवार के साथ रह रहा था।
इस मामले संबंधी एस.एस.पी. होशियारपुर कुलवंत सिंह हीर ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर बताया कि सर्बजीत राय और तेजबीर सिंह हुंदल के नेतृत्व में थाना दसूहा में केस दर्ज किया गया। डी.एस.पी. दसूहा, थाना प्रमुख दसूहा, इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ शिव कुमार, एस.आई. रीना, एस.आई. गुरप्रीत सिंह की स्पैशल टीमें गठित की गईं। उन्होंने बताया कि इस मामले को सुलझाने के दौरान सुरिंदर कुमार उर्फ छिंदा उर्फ कैंथा पुत्र शंकर दास निवासी पुराना मोहल्ला सराफा, नजदीक दयानंद मॉडल स्कूल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कातिल पहले भी एक कत्ल कर चुका है, जिसका मुकदमा थाना कपूरथला में दर्ज किया गया था।
वहीं डी.एस.पी. दसूहा रणजीत सिंह बदेशा ने बताया कि सी.सी.टी.वी. फुटेज द्वारा कत्ल को सुलझाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड के बाद बाकी की जांच जारी रहेगी।
मंदिर के नजदीक ही घूम रहा था आरोपी
मृतक अखिलेश की पत्नी रानूं ने बताया कि रात को जब वह मंदिर का गेट बंद करने गया तो उस पर एक व्यक्ति ने 2 बार चाकू के साथ हमला किया। शोर मचाने पर पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उसन बताया कि आरोपी कल मंदिर में स्नान करने, कपड़े धोने और आराम करने के लिए आया था और सारा दिन मंदिर के आसपास ही चक्कर लगाता रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here