गुरुद्वारा साहिब में महिला ने की पवित्र शस्त्रों की बेअदबी, गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 12:21 PM (IST)

जालंधर : थाना बस्ती बावा खेल पुलिस ने शहीद बाबू लाभ सिंह नगर से सटे अमर नगर स्थित गुरुद्वारा सचखंड साहिब में एक महिला द्वारा गुरुद्वारा साहिब में पड़े शस्त्रों के साथ छेड़छाड़ करके बेअदबी करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर से महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब में सेवादार हरविंदर सिंह उर्फ मक्खन ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि वह पिछले 2 सालों से सेवादार के तौर पर गुरुद्वारा में काम कर रहा है। शाम 5.30 बजे के करीब एक महिला गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए आई। उक्त महिला ने पहले माथा टेका और बाद में बेअदबी करने की नीयत से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने पड़े शस्त्रों में से दो छोटी किरपानों को उठा लिया और हवा में लहराने लगी।
इस दौरान उसने जब महिला को ऐसा करने से रोका तो उसने उसपर भी वार करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच गया। जब उसने शोर मचाया गया तो बाहर से संगत भी गुरुद्वारा साहिब में पहुंच गई जहां हाथापाई के दौरान उसकी अंगूली पर किरपान जा लगी। किसी तरह महिला के हाथों से किरपान संगत ने अपने कब्जे में ली।
वहीं पुलिस ने बताया कि उक्त महिला भोगपुर के गांव पतियाला की रहने वाली जसमीन कौर पत्नी दविंदर सिंह के रुप में हुई, जोकि फिलहाल अमर नगर में रह रही है। इस मामले में गुरुद्वारा प्रधान हरचरण सिंह टक्कर, तजिंदर सिहं परदेसी, हरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह सोनू, सुखजीत सिंह, गुरप्रताप सिंह, परमिंदर सिंह टक्कर एवं अन्य ने पुलिस से मांग की कि महिला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्ऱवाई की जाए। उधर, एस.एच.ओ. राजेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here