गुरुद्वारा बाबा मड़ साहिब में नहीं मनाई जाएगी मूसेवाला की बरसी, जानें क्या बोली प्रबंधक कमेटी
punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 11:42 AM (IST)

जालंधर: गुरुद्वारा बाबा मड़ साहिब जी गांव पंडोरी मुशारकती विधानसभा हलका जालंधर कैंट में सिद्दू मूसेवाला की कोई बरसी नहीं मनाई जा रही है। प्रबंधक कमेटी गुरपाल सिंह, बलकार सिंह, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह व बहादर सिंह ने गुरुद्वारा सबंध में रविवार को रखी गई एक मीटिंग में कहा कि अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंटों पर सिद्दू मूसेवाला की बरसी उक्त गुरुद्वारा साहिब में मनाए जाने सबंधी जो प्रचार किया जा रहा है,वह बिल्कुल फेक है। उन्होंने कहा कि इस सबंधी न ही गुरुद्वारा साहिब को किसी ने कोई सूचना दी है और न ही यहां पर बरसी मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चलाई जा रही फेक खबरों की प्रबंधक कमेटी निंदा करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here