पटियाला जिले में 7 पुलिस मुलाजिमों सहित 118 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 08:24 AM (IST)

पटियाला(परमीत): पटियाला में कोरोना से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 7 पुलिस मुलाजिमों, 2 गर्भवती महिलाओं और 3 स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिमों सहित 118 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3000 का आंकड़ा पार कर गई है।

जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि हुई 2 और मौतों के साथ जिले में अब तक 56 मरीजों की जान जा चुकी है, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3095 हो गई है, 1938 मरीज ठीक हुए और 1101 एक्टिव हैं।

इनकी हुई मौतें
डा. मल्होत्रा ने बताया कि पटियाला के भरपूर गार्डन का रहने वाला 69 वर्षीय बुजुर्ग जो शुगर बी.पी. का मरीज था, उसकी ज्ञान सागर अस्पताल में मौत हो गई, जब पातड़ां के तुलसी नगर की रहने वाली 68 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई।

इन इलाकों में से मिले नए केस
सिविल सर्जन ने बताया कि नए 118 मरीजों में से 68 पटियाला शहर, 22 राजपुरा, 5 नाभा, 5 समाना और 18 अलग-अलग गांवों से हैं। इनमें से 34 पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने और 84 कंटेनमैंट जोन और ओ.पी.डी. में आए नए फ्लू और बिना फ्लू लक्षणों वाले मरीजों के लिए सैंपलें में से आए पॉजिटिव केस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पटियाला के राघोमाजरा से 8, घेर सोढियां से 7, रत्न नगर, अरोड़ा स्ट्रीट, अनारदाना चौक, आर्य समाज चौक से 3-3, न्यू गर्लज होस्टल जी.एम.सी. विकास कालोनी, देसी मेहमानदारी, आजाद नगर, धोबियां वाली गली, एकता विहार, रणजीत नगर, पीपल वाली गली, तेज बाग कालोनी से 2-2, बडूंगर, डाक्टर कालोनी, मजीठिया एन्क्लेव, पुराना लाल बाग, घूमम्न नगर, दशमेश नगर बी, प्रीत नगर, सेवक कालोनी, गुरु तेग बहादुर कालोनी, धीरु नगर, एस.एस.टी. नगर, अमन विहार, आदर्श कालोनी, ओमैकस सिटी, जर्नल हरबख्श एन्क्लेव, न्यू बिशन नगर, दशमेश नगर, राम नगर, निर्भय कालोनी, चंद मार्ग, एस.एस.टी. नगर, अर्बन एस्टेट आदि से 1-1, राजपुरा के ए.पी.जे. कालोनी (अस्पताल) से 5, ग्रीन सिटी फेज-1 (नीलपुर) से 4, मोहिन्द्रा गंज, धामोली रोड, माणकपुर से 2-2, पंजीरी प्लाट, श्याम नगर, चौकी कस्तूरबा, पुराना राजपुरा, डालीमा विहार, न्यू दशमेश कालोनी और भक्त कालोनी से 1-1, समाना के जैन मोहल्ला से 2, अमामगड़ मोहल्ला, खत्तरीयां मोहल्ला, शहीद चौक में से 1-1, नाभा के थत्थेड़ां मोहल्ला, अलोहरां गेट, आपो-आप स्ट्रीट, घुलाड़ मंडी और करतार कालोनी में से 1-1 और 18 अलग-अलग गांवों से कोविड पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News