Breaking: अज्ञात व्यक्ति ने घर में फैंकी 15 करोड़ की हेरोइन, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 12:02 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव चक्क भंगे वाला में कोई अज्ञात व्यक्ति एक घर में 3 किलो के 3 पैकेट हेरोइन फैंकी गई और मकान मालिक द्वारा तुरंत बीएसएफ की 136 बटालियन की बीओपी गट्टी हयात के कंपनी कमांडर गोबिंदा बाला को इस बात की सूचना दी गई। बी.एस.एफ. और थाना ममदोट की पुलिस ने हेरोइन कब्जे में लेकर पैकेट फैंकने वाले नशा तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
उक्त जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि थाना ममदोट की पुलिस को दी लिखती सूचना में बीएसएफ 136 बटालियन के कंपनी कमांडर ने बताया है कि जगराज सिंह पुत्र टहल सिंह वासी गांव चक्क भंगेवाला के घर में कोई अज्ञात व्यक्ति 3 पैकेट हेरोइन के फैंक कर चला गया है और जगराज सिंह द्वारा इस संबंधी उन्हें जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ अधिकारियों और थाना ममदोट के एएसआई हरमीत चंद के नेतृत्व पैकेट खोलकर देखे गए तो उनमें 3 किलो हेरोइन थी।
एस.पी. रणधीर कुमार ने बताया कि यह हेरोइन किन तस्करों द्वारा इस घर में फैंकी गई थी और कहां से लाई गई ? इस बात का बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर पता लगाया जा रहा है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि थाना ममदोट में कंपनी कमांडर द्वारा दी गई लिखती सुचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जाती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Bihar Crime: सारण में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश