रिश्वत मामले में गिरफ्तार ए.आई.जी. आशीष कपूर को लेकर खुलासा, लॉकरों से बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 04:39 PM (IST)

चंडीगढ़ : रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए गए ए.आई.जी. आशीष कपूर से विजीलैंस द्वारा पूछताछ लगातार जारी है। विजीलैंस ने  अपनी जांच के दौरान आशीष कपूर के लाकरों को खंगाला है, जिसमें से 1 किलो सोना बरामद किया गया है। 

बता दें कि एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोप में ए.आई.जी. आशीष कपूर और ए.एस.आई. हरजिंदर सिंह को विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद एआईजी आशीष कपूर का रिमांड लगातार जारी है। विजिलेंस ने अदालत में बताया था कि एआईजी आशीष कपूर जांच में सहयोग तो दे रहे हैं लेकिन अभी उनके बैंक खातों व लाकरों को खंगालना बाकी था, वहीं अब लाकरों को चैक करने पर उसमें से 1 किलो सोना बरामद हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News