गड्ढे में गिरी भतीजी को बचाने के लिए चाची ने लगाई छलांग, दोनों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 09:52 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमन/ विनोद) : गांव झावर में ईंट-भट्ठे पर कार्य करते एक परिवार से संबंधित चाची-भतीजी की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुस्कान (7) पुत्री राकेश मसीह व पल्लवी (25) पत्नी सैमुअल मसीह निवासी गांव गुनियां के रूप में हुई है।  

मृतका के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि आज बाद दोपहर मुस्कान गड्ढे में पानी इकट्ठा करने गई थी कि अचानक उसमें गिर गई। जब उसकी चाची पल्लवी को पता चला तो उसने भी मुस्कान को बचाने हेतु पानी से भरे गड्ढे में छलांग लगा दी, लेकिन गड्ढा काफी गहरा होने कारण वह मुस्कान को भी बचा नहीं सकी और स्वयं भी डूब गई। जब अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे तो दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। दोनों शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News