Ludhiana के Couple का बड़ा कारनामा, Fake Documents के जरिए कर डाला ये कांड
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 06:25 PM (IST)

लुधियाना (राज्य): लुधियाना में एक पति-पत्नी का बड़ा कारनामा सामने आया है। एक बैंक के साथ 10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक पति-पत्नी समेत 3 लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशु जैन, उसकी पत्नी सोनिया जैन और तीसरे आरोपी अरविंदर प्रसाद को नामजद किया है। फिलहाल आरोपी अभी फरार है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
यह मामला लुधियाना में इंडियन बैंक के मैनेजर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में मैनेजर ने बताया कि आरोपी ने बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था। दस्तावेज देखने के बाद बैंक ने उसे 10.30 करोड़ रुपये का लोन दे दिया, लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी ने बैंक में जो दस्तावेज जमा किए थे, वे फर्जी निकले। इसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस जांच में आरोप सही पाए गए और आरोपियों के नाम उजागर हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here