#Me Too : चन्नी ने दी सफार्इ, कहा-'अकाली दल मुझे फंसाना चाहता है'

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 02:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के कैबिनेट मंत्री चरणजीत चन्नी ने एक आई.ए.एस. अधिकारी को भेजे गए आपत्तिजनक संदेश पर सफार्इ देते हुए कहा कि यह अकाली दल की साजिश है। 

चन्नी ने कहा कि वह विदेश गए हुए थे इसके बाद इस मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ। सच्चार्इ यह है कि यह संदेश गलती से गया था। मैंने महिला अधिकारी से माफी मांग ली थी और अब मामला खत्म हो चुका है और बिना वजह इसे उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह बहिबल और बरगाडी के मुद्दे उठाकर अकालियों पर निशाना साधते थे। इसलिए अकालियों ने एक साजिश के तहत मुझे फंसाने की कोशिश की ।साथ ही चन्नी ने कहा कि मैं स्पष्ट करता हूं कि महिलाओं का मैं सम्मान करता हूं। मैं इस मामले पर फिर भी माफी मांगने को तैयार हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News