श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 11 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 03:40 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (रिणी, पवन): श्री मुक्तसर साहिब में आज 11 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामला गाँव लम्बी का है, जहाँ की 52 वर्षीय महिला जो डाकख़ाने में कर्मचारी है की रिपोर्ट संक्रमित आई है। इस के अलावा छह मामले गाँव कोटभायी के साथ संबंधी हैं जबकि 4 मामले मलोट शहर के साथ संबंधी हैं। यह मामले कोरोना पॉजिटिव आए मरीज़ों के संपर्क में आने वाले लोग हैं।

पंजाब में जहाँ कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वही श्री मुक्तसर साहिब में भी रोज़मर्रा की मामले सामने आ रहे हैं, रविवार को मुक्तसर में 2 संक्रमित मरीज़ सामने आए थे। इन में एक 9 वर्षीय लड़की थी, जो कि गिद्दड़बाहा की है। यह लड़की पहले पॉजिटिव आए मरीज़ के संपर्क में आने साथ कोरोना की जकड़ में आई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News