खेत में अज्ञात व्यक्ति की इस हालत में मिली लाश, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 02:15 PM (IST)

नाभा (राहुल): पंजाब में कत्ल की वारदातों में लगातार विस्तार होता जा रहा है। इसके अंतर्गत अब नाभा की नराता कालोनी में एक खेत से अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति की पीठ पर चोटों के निशान थे। इसके बारे में तब पता चला जब लाश खेतों में पड़ी मिली और एक बच्चे की तरफ से इसको देखकर शोर मचाया गया।

इसके बाद पुलिस की तरफ से मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्ज़े में ले लिया गया है और पुलिस की तरफ से बारीकी के साथ जांच की जा रही है। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की तरफ से इस केस को सुलझाने के लिए जांच की जा रही है। इस मौके पर खेत के मालिक मुहम्मद बशीर ने कहा कि इस व्यक्ति की लाश यहां कैसे पहुंची, यह किसी को नहीं पता।

उसने बताया कि जब वह मंडी गया था तो उसे बच्चों ने बताया कि खेत में लाश पड़ी है। इस के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस मौके पुलिस के जांच अधिकारी चमकौर सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि खेतों में लाश पड़ी है। इसके बाद लाश को अपने कब्ज़े में ले लिया है और इस संबंधी बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस मुताबिक मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News