मुख्यमंत्री के शहर में होने के बावजूद दूसरे दिन भी विधायकों से नहीं हुई मुलाकात
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 11:38 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के पहले ही दिन विधायकों को जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुलझाने की नसीहत देने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने लुधियाना दौरे के दूसरे दिन इस फार्मूले को पूरी तरह से लागू भी करवाया। जिसका प्रमाण है कि मुख्यमंत्री आज पूरा दिन शहर में होने के बावजूद किसी भी विधायक से नहीं मिले और विधायक भी अपने रूटीन कार्यों व मीटिंगों में व्यस्त रहे। लेकिन विधायक भी दिन भर मुख्यमंत्री की ओर से मीटिंग के लिए बुलाए जाने का इंतजार जरूर करते रहे।
वहीं सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने आज सुबह ही सभी विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में रहने या पहले से ही तय शैडयूल के मुताबिक अपने कार्यों को निपटाने का संदेश भी भिजवाया था। यही वजह है कि मंगलवार किसी भी विधायक से मुख्यमंत्री नहीं मिले। विधायक मदन लाल बग्गा हल्के के शिवपुरी एरिया में आम आदमी क्लीनिक में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना सबंधी बनाए जा रहे कार्डों हेतू लगाए कैंप में मौजूद रहे, वहीं विधायक अशोक पराशर पप्पी भी अपने निवास पर रूटीन के मुताबिक हल्के लोगों से मिलते रहे।
विधायक गुरप्रीत गोगी चंडीगढ़ में विधानसभा कमेटी की मीटिंग में शामिल होने पहुंचे जबकि विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल भी चंडीगढ़ किसी मीटिंग में रहे। इसी तरह विधायिका राजिंद्रपाल कौर छीना व विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू भी अपने पहले से तय मीटिंगों व कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में सड़क हादसों के कारण होने वाली मौतों की दर को रोकने और राज्य की सड़कों पर यातायात को और सुचारू बनाने के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा फोर्स (रोड सेफ्टी फोर्स) की शुरूआत का जायज़ा लेने एवं लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस की ‘ ट्रैफ़िक हॉक्स’ एप- एक मोबाइल एप्लीकेशन लांचिंग के दौरान भी कोई विधायक मौजूद नहीं था। दिवंगत पंजाबी गायक सुरिंद्र छिंदा व इंड्रस्टिलिस्ट राजिंद्र गुप्ता के घर भी शोक प्रकट करने गए मुख्यमंत्री के साथ कोई विधायक दिखाई नहीं दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार को पीएयू में होने वाले एक समागम में विधायकों को बुलाया गया है जहां मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात कर सकते हैं।