ध्यान दें...30 जून तक कर ले ये काम! नहीं तो Police लेगी सख्त Action

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 09:03 AM (IST)

लुधियाना: अगर आप किसी भी प्रकार का मोटर वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपसे जुड़ी हुई है। आगामी 30 जून तक अगर आप ने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो लुधियाना पुलिस की सख्ती का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए। ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा भी 30 जून तक का समय दिया गया है कि सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा ले। वहीं लुधियाना पुलिस ने भी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से चेतावनी दी है कि अगर लोगों ने 30 जून तक अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि वर्ष 2019 से नए वाहनों पर ऑटोमोबाइल डीलर ही नंबर प्लेट लगा रहे हैं और ऐसे कुछ चुनिंदा वाहन ही होंगे जिन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना लगी हो। लेकिन वर्ष 2019 से पहले के पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर अप्लाई करना पड़ता है। इसके लिए कंपनी ने फिटमेंट सेंटर तो बना ही रखे हैं, इसके साथ-साथ होम डिलीवरी की सुविधा भी दी है। लेकिन बावजूद इसके अधिकतर लोग अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को गंभीरता से नहीं ले रहे। हालांकि ट्रांसपोर्ट विभाग ने ऐसे वाहनों की सूचियां भी वेबसाइट पर अपलोड कर रखी है व आने वाले समय में उनके वाहनों की रजिस्ट्रेशन ब्लॉक भी की जा सकती है।

लोग करें नियमों का पालन- एसीपी लांबा
एसीपी ट्रैफिक चरणजीव लांबा का कहना है कि लोग नियमों के अनुसार ही वाहन चलाएं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना वाहन नहीं चलाया जा सकता। इसलिए लोग तुरंत अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट इन लगवा ले अन्यथा आगामी एक जुलाई से लुधियाना पुलिस सख्त कार्रवाई शुरू करने जा रही है।

बुलेट के साइलेंसर बदलने, वीआईपी नंबर प्लेट और हूटर लगाने पर भी पाबंदी
वहीं लुधियाना पुलिस ने आदेश जारी कर बुलेट के साइलेंसर बदलने, निजी वाहनों पर वीआईपी नंबर प्लेट और हूटर लगाने पर भी पाबंदी लगा दी है। अधिकारियों के अनुसार बुलेट के साइलेंसर बदलने से ध्वनि प्रदूषण होता है जिसके चलते ऐसी आदेश जारी किए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News