Ludhiana में दिनदहाड़े Firing, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 05:52 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : पंजाब में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी बीच लुधियाना में दिनदहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार, थाना जोधेवाल में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, थाना जोधेवाल के अधीन आते फाबडा रोड पर प्रेम नगर गली नंबर-4 में गोली चलने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here