युवक ने ऐसे लगाया कंपनी को लाखों का चूना, पुलिस कर रही छापेमारी
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 02:18 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने कंपनी के बैंक खातों से जाली दस्तक कर 81 लाख 26 हजार की रकम निकाल कर हड़पने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता विपुल जैन निवासी श्याम सिंह रोड घूमार मंडी में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि आरोपी अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार वासी सचदेवा एंक्लेव बारनहाडा ने उनकी कंपनी के अकाउंट से जाली दस्तखत कर 81 लाख 26 हजार रुपए की रकम निकालकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी अभी तक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here