Jalandhar : चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा परिवार
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 05:56 PM (IST)

जालंधर : महानगर में एक चलती कार को आग लगने की घटना सामने आई है। घटना फगवाड़ा के पास चाचोकी के पास की बताई जा रही है, जहां पर एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई तथा कार सवार परिवार जोकि लुधियाना से टांडा जा रहा था, बाल-बाल बचा। वहीं घटना के दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई तथा काफी देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति देखने को मिली। गाड़ी मालिक लखविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार में लुधियाना से टांडा की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में अचानक गाड़ी गरम हो गई और अचानक से आग लग गई। घटना दौरान किसी जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया गया है।