Jalandhar : बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद, बचाव कार्यों में जुटी टीमें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 10:42 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते जिला जालंधर में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दरअसल, सतलुज दरिया के साथ लगते जालंधर के सब डिवीजन शाहकोट में लोहियां इलाके में तथा आस-पास के गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं इस दौरान जिला प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। मंगलवार देर शाम से प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य में एसडीआरएफ तथा एन.डी.आर.एफ. की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।