Jalandhar : मामला दो भाइयों के सुसाइड का, एक की लाश बरामद

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 07:59 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में पुलिस इंस्पैक्टर से तंग होकर खुदकुशी करने वाले दो भाईयों के मामले में एक की लाश बरामद हो गई है। बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने वाले दोनों भाइयों में से एक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश ब्यास नदी के किनारे मंड क्षेत्र के धूंदा गांव (तलवंडी चौधरी) में मिला है। शव की पहचान जशनदीप के रूप में हुई है। 

जिक्रयोग्य है कि जालंधर शहर में दो भाईयों मानवदीप और जशनदीप ने कुछ दिन पहले गोइंदवाल साहिब पुलस से ब्यास नदी में छलाग लगा दी थी। जिसके बाद आरोप लगा था कि थाना डिवीजन नं. 1 के इंस्पैक्टर नवदीप सिंह से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की थी। वहीं शव के मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई तथा गांव वालों ने पुलिस को सूचित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News