Jalandhar : बाइक सवार मां-बेटे के साथ घटा दर्दनाक हादसा, 1 की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 08:50 PM (IST)

जालंधर : महानगर में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते लम्मा पिंड चौक के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक घायल बताया जा रहा है। दरअसल किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी है, जिसमें कि मां की मौत हो गई है जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ देर के लिए सहम गए। मृतका की पहचान वचिंत नगर निवासी गीता रानी के रूप में हुई है। घटना के दोनों मां-बेटे को निजी अस्पताल भी ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के घायल बेटा आकाश अस्पताल में भर्ती है।

वहीं घटना बारे जानकारी देते महिला के पति योगेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा आकाश अपनी मां गीता को लेकर पीएपी की तरफ जा रहा था। जैसे ही लम्मा पिंड चौक फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस CCTV कैमरों की फुटेज जुटाकर वाहन का पता लगा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News