Jalandhar : लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 06:11 PM (IST)

जालंधर : जालंधर की देहात पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 7 सदस्यों को काबू किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 27 मोबाइल व 5 वाहन बरामद किए हैं। थाना फिल्लौर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 मोबाइल व 2 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज कुमार निवासी मोहल्ला जगतपुरा थाना फिल्लौर, बिरजू और हरजिंद्र कुमार उर्फ गब्बर निवासी गांव नांगल थाना फि्ल्लौर के रूप में हुई है। इसी तरह थाना भोगपुर की पुलिस ने भी लूटपाट करने वाले 4 लोगों को काबू किया है, जिनसे 16 मोबाइल व दो स्कूटरी व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव डल्ली, करन निवासी मोहल्ला रविदास नगर, जशन कुमार उर्फ सन्नी निवासी गांव हर्शी और नवजोत सुमन उर्फ ज्योति के रूप में हुई है। 

पूछताछ दौरान यह बात सामने आई है कि उक्त आरोपी नशे के चक्कर में लोगों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे और उनसे लूटे गए सामान को बेचकर अपना नशापूर्ति करते थे। इस गिरोह के एक सदस्य पवन कुमार निवासी रविदास नगर मोबाइल छीनकर भाग गया था, जोकि घायल है, और अस्पताल में उपचाराधईन है। पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद गहनता से पूछताछ करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि इन्होंने कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News