Jalandhar : महिला से स्नैचिंग, बाइक सवार युवकों ने बनाया निशाना
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 11:52 PM (IST)

जालंधर : महानगर में स्नैचिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवार स्नैचरों ने महिला को निशाना बनाया है तथा उससे मोबाइल छीन फरार हो गए हैं। घटना महानगर के रेरू पिंड की बताई जा रही है, जहां पर स्नैचरों ने शाह की दरगाह के पास महिला को निशाना बनाया है। घटना बारे जानकारी देते पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन 8.30 बजे दूध लेने के लिए घर से निकली थी, और रास्ते में जैसे ही वह फोन पर बात करते हुए जा रही थी तो पीछे से आ रहे बाईक सवार युवक उससे मोबाइल छीन फरार हो गए। घटना की सूचना फिलहाल पुलिस को दे दी गई है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।