लॉ प्रोफैसर ने लगाया था मारपीट का आरोप,महिला आयोग के समक्ष पेश होगा ट्रेनी सब-इंस्पैक्टर

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 08:37 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): शुक्रवार देर रात एस.एस.पी. गौरव गर्ग द्वारा निर्देश जारी होते ही थाना सदर पुलिस ने लॉ प्रोफैसर लड़की की शिकायत पर रिटायर्ड ए.डी.जी.पी. ईश्वर चंद शर्मा के बेटे ट्रेनी सब इंस्पैक्टर आदित्य शर्मा के खिलाफ धारा 354 ए, 323, 509 व 427 के अधीन मामला दर्ज कर लिया। थाना सदर के एस.एच.ओ. राजेश अरोड़ा ने शनिवार सायं बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता लॉ प्रोफैसर मानसिक परेशानी के बीच चंडीगढ़ स्थित मैडीकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल हो गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।आदित्य शर्मा  को महिला आयोग ने 24 सितम्बर को चंडीगढ़ कार्यालय में पेश होने का दिया निर्देश

गौरतलब है कि इस बहुचर्चित मामले में जहां महिला आयोग ने ट्रेनी सब इंस्पैक्टर आदित्य शर्मा को 24 सितम्बर को चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में पेश होने का निर्देश जारी किया है।  वहीं अब पंजाब मानवाधिकार आयोग ने भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट होशियारपुर पुलिस से मांगी है। अब जिस तरह मामले ने तूल पकड़ लिया है  उससे लगता है पुलिस एकैडमी फिल्लौर में ट्रेनी सब इंस्पैक्टर आदित्य शर्मा की परेशानी बढ़ सकती है।उल्लेखनीय है कि पीड़िता लॉ प्रो. ने इस मामले में महिला आयोग के साथ-साथ एस.एस.पी. होशियारपुर समक्ष शिकायत की थी कि ट्रेनी सब इंस्पैक्टर आदित्य शर्मा उसके साथ मारपीट करने के साथ-साथ मानसिक तौर पर परेशान कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News