शराब कारोबारी मक्खन सिंह की हत्या का मामला, गिरफ्तार गैंगस्टरों ने किए खुलासे

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 11:11 AM (IST)

नवांशहर: पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से महाराष्ट्र से गिरफ्तार किए सोनू खत्री गैंग के 3 सदस्यों को जिला पुलिस की ओर से ट्रांजिट रिमांड लेकर की गई पड़ताल में कई अहम खुलासे हुए। जिला पुलिस की ए.जी.टी.एफ. ने गैंगस्टर शुभम महालो, अमनदीप कुमार उर्फ रैचो तथा गुरमुख सिंह उर्फ गोरा को गिरफ्तार करके नवांशहर के थाना राहों में शराब कारोबारी मक्खन सिंह की हत्या के मामले में 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया था। 28 मार्च 2022 को मक्खन सिंह की हत्या उस समय हुई थी जब वह पैट्रोल पंप पर पैट्रोल डलवाने के लिए रुका था तो आधी दर्जन हमलावरों ने कई पिस्तौलों से उस पर गोलियां चलाई थीं। 

आई.जी. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि इस गैंगस्टरों से पूछताछ में सामने आया कि राहों-नवांशहर क्षेत्र में बड़े शराब कारोबारी मक्खन सिंह की सोनू खत्री से शराब कारोबार में प्रतिस्पर्धा थी। गांव हीयू में 2 गैगस्टर ग्रुपों में क्रॉस फायरिंग में सोनू खत्री ग्रुप के सुरजीत सिंह की मौत हो गई थी जिसके लिए सोनू खत्री मक्खन सिंह को जिम्मेदार मानता था। उसी रंजिश के चलते ही सोनू खत्री ग्रुप ने मक्खन सिंह की हत्या करवाई थी।

आई.जी. कौस्तुभ शर्मा तथा एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि गैंगस्टरों के खुलासे के उपरांत पुलिस ने उनके साथी खड़क सिंह उर्फ गुग्गू निवासी गांव सुधामाजरा थाना काठगढ़ तथा दीपक चौहान उर्फ बीका निवासी गांव भद्दी थाना बलाचौर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मक्खन सिंह की हत्या में प्रयुक्त 9 एम.एम. पिस्टल सहित कुल 3 पिस्टल तथा 4 जीवित कारतूस बरामद किए हैं। शुभम महालो ने मक्खन की हत्या उपरांत 9 एम.एम. पिस्टल तथा सफारी कार खड़क सिंह के हवाले कर दी थी। खड़क सिंह ने सफारी अपने दोस्त दीपक के साथ मिलकर 38,000 रुपए में बेच दी थी। 

आई.जी. ने बताया कि मक्खन सिंह हत्याकांड में अब तक की जांच में पुलिस ने सोनू खत्री, मनदीप सिंह उर्फ दीपा, प्रणव सहगल निवासी नवांशहर, शुभम महालो, अमनदीप कुमार उर्फ रैचो, गुरमुख सिंह उर्फ गोरा, राहुल नाथा निवासी करीमपुर ध्यानी, कर्मजीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी हैप्पोवाल, खड़क सिंह उर्फ गग्गू दीपक चौहान उर्फ बीका तथा जसकरण सिंह सहित कुल 11 आरोपियों को नामजद किया है जिनमें 7 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि शेष 4 को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। गैंगस्टर गिरोह का मुख्य सरगना सोनू खत्री विदेश भाग चुका है। आई.जी. ने बताया कि पंजाब में सी.आई.ए. स्टाफ सहित पुलिस स्टेशनों पर हुए बम धमाकों की घटनाओं के तार पाक में बैठे अरविंदर किंदा से जुड़े होने के सबूत मिले थे। जिस प्रकार सोनू खत्री गैंग के पास विदेशी पिस्टल पहुंचे हैं, उसकी भी जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News