गैर-कानूनी तरीके से चलाए जा रहे नशा छुडाओ केन्द्र पर Raid, 25 मरीज करवाए रिहा
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:07 PM (IST)
मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : गांव दाखा में सरकारी स्कूल की ईमारत में गैर-कानूनी तरीके से चल रहे नशा छुडाओ केन्द्र पर पुलिस और सेहत विभाग ने अचानक छापेमारी कर बंदी बनाए 25 मरीज़ों को रिहा करवाकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल जगराओं में भर्ती करवाया गया।
डी.एस.पी. वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि हमें मिले एक आवेदन के आधार पर एस.एस.पी. डा. अंकुर गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल सर्जन लुधियाना के साथ तालमेल कर एक कमेटी गठित की गई जिसमें डा. हरकमल कौर, डा. विशाल कुमार और दविंदर सिंह फार्मासिस्ट शामिल थे। पुलिस पार्टी दाखा के साथ मिलकर गुरुद्वारा शहीद बाबा नथु के पास अनधिकृत रिहैब सैंटर की चैकिंग की गई, जहां एक कमरे में बंदी बनाए गए 25 मरीज़ पाए गए, जिन्हें गैर-कानूनी तरीके से बंदी बनाकर रखा हुआ था, को रिहा करवाकर 108 एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल जगराओं में इलाज के लिए भेजा गया।
डी.एस.पी खोसा ने बताया कि गठित मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर गैर-कानूनी तरीके से चलाने वाले नशा छुडाओ केन्द्र के प्रबंधको हरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी गांव चक्क कलां और जगविंदर सिंह निवासी गांव दाखा के खिलाफ जेरे धारा 384 (4), 127 (4), 3 (5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी हमराज सिंह चीमा ने बताया कि दोनों प्रबंधको को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगर किसी व्यक्ति को ऐसी गैर-कानूनी गतिविधि के बारे जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करने पर उसका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।
डी.एस.पी. खोसा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो उसे सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त रिहैब सैंटर में भर्ती करवाए । इस मौके पर ए.एस.आई. इंदरजीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, बूटा सिंह पी.एच.सी मौजूद थे।


