दिल्ली में रविदास मंदिर तोडऩे के लिए अकाली-भाजपा जिम्मेदार : निमिशा मेहता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 08:26 AM (IST)

गढ़शंकर: केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली में प्राचीन श्री गुरु रविदास मंदिर गिराने के रोष में गढ़शंकर में कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता ने नंगल चौक में अपने वर्करों सहित रोष प्रदर्शन किया। निमिशा मेहता ने कहा कि इस रोष धरने में रविदासिया समाज के साथ समूची कांग्रेस ही नहीं, बल्कि सारी पंजाब सरकार उनके साथ है।

PunjabKesari

अकाली-भाजपा लीडरशिप इस मसले पर सिर्फ  मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में श्री गुरु रविदास महाराज जी का मंदिर अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने गिराया है। निमिशा ने कहा कि अकाली सरकार के समय गढ़शंकर के अकाली विधायक सुरिन्दर सिंह ठेकेदार ने पवित्र धाम श्री खुरालगढ़ साहिब में गुरु रविदास जी का नाम जप रही संगत पर पुलिस अधिकारियों से अंधाधुंध लाठीचार्ज गुरु घर के अंदर करवाया था।

PunjabKesari

इस्तीफा दें सोम प्रकाश कैंथ

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश पर बरसते निमिशा मेहता ने कहा कि यदि उनकी रविदासिया समाज के साथ किसी किस्म की भी सहानुभूति है तथा वह मंदिर तोड़ने को दुखांत मानते हुए तुरंत मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें। इस दौरान निमिशा व उसके वर्करों ने नंगल चौक गढ़शंकर में भाजपा सरकार का पुतला भी जलाया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News