NEET परीक्षा आजः परीक्षार्थी इन दिशा-निर्देशों का करें पालन

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 10:32 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): मेडिकल प्रवेश परीक्षा नैशनल एलिजीबिलिटी-कम-एंट्रैंस टैस्ट (नीट) रविवार को देशभर के 546 शहरों में आयोजित हो रही है। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को केंद्रों पर आधा घंटा पहले यानी 1.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। नीट-2022 के लिए इस साल 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

नीट परीक्षा के जरिए छात्र देशभर के मेडिकल कालेजों में एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस., बी.एस.एम.एस., बी.यू.एम.एस. और बी.एच.एम.एस. समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) ने परीक्षा से पहले स्टूडैंट्स के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। छात्र 4 पेजों के एडमिट कार्ड की कम से कम 2 कापियां अपने साथ लेकर आएं। 

एडमिट कार्ड के साथ अपना ओरिजिनल आई.डी. प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड आदि जरूर लाएं। 
एन.टी.ए. ने कहा है कि स्टूडैंट्स पेज-1 और पेज-2 भरकर परीक्षा हॉल में इनविजिलेटर को देंगे। पासपोर्ट साइज कलर फोटो एडमिट कार्ड में चिपकाएंगे। स्टूडैंट्स के पास इसकी दो कापियां होनी चाहिएं। एडमिट कार्ड में तय जगह पर पेरैंट्स के हस्ताक्षर भी होने जरूरी हैं। डेढ़ बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। 

इन चीजों को ले जाने की है अनुमति

-उम्मीदवार अपनी एक ट्रांसपेरैंट पानी की बोतल ले जा सकते हैं।
-अटैंडैंस शीट पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो।
-हैंड सैनिटाइजर की 50 एम.एल. की बोतल
-नीट एडमिट कार्ड के साथ सैल्फ डिक्लारेशन फॉर्म व अंडरटेकिंग फॉर्म।
-परीक्षा लिखने के लिए नीला या काला बॉल प्वाइंट पैन। 

इन चीजों की है सख्त मनाही

-किसी भी तरह की इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस को लाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, घड़ी लाने की अनुमति नहीं है। 
-कोई खाने की चीज भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। 
-परीक्षा हॉल में ज्यूलरी पहनकर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

NEET ड्रेस कोड

स्लीपर पहनकर आएं। महिलाएं कम हील वाली सैंडल पहनकर आ सकती हैं। जूते पहनकर आने की इजाजत नहीं है। 
-पूरी बाजू वाले कपड़े पहनकर आने की अनुमति नहीं है।
-अगर कोई उम्मीदवार कल्चरल ड्रैस में आता है तो इन छात्रों को उचित तलाशी के लिए साढ़े 12 बजे केंद्र पर पहुंचना चाहिए।
-सन ग्लासेज, घड़ी, टोपी पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News