हो जाएं सावधान, अब ऐसे बनाया जा रहा लोगों को ठगी का शिकार
punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 03:13 PM (IST)
पटियाला : इंटरनेट के युग ने जहां पूरी दुनिया को एक गांव बना कर रख दिया है। वहां कुछ शरारती तत्वों द्वारा इसका दुरुपयोग करके ठगी मारने का सिलसिला भी चल रहा है। पहले तो बहाने के साथ ओ.टी.पी. नम्बर लेकर खातों में से पैसे निकालने का सिलसिला चला और अब मोबाइल एप्लीकेशन के नंबरों के द्वारा ठगी मारी जा रही है। कुछ समय इन ठगों का ठगी मारने का तरीका बदल जाता है और इन नंबरों के द्वारा विदेश में किसी रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो या फिर अदालती झगड़े की बात कह कर विदेशी खातों में पैसे पड़वा कर लेते हैं और अब एप्लीकेशन नंबरों द्वारा फिरोतियां मांगीं जा रही हैं। फेसबुक या फिर अन्य प्लेटफार्मों से परिवार संबंधी जानकारी इकट्ठी करके फिर एप्लीकेशन नंबर के द्वारा किसी नजदीकी खास तौर पर पिता से पुत्र की किडनैपिंग की बात कह कर ठगी मारी जा रही है।
अहम बात यह है कि जब साइबर ठग फोन करते हैं तो कई बार तो पुत्र की किडनैपिंग की बात कह कर किसी रोते हुए बच्चे तक के साथ बात करवा देते हैं, तो पूरा यकीन हो जाए। इसके लिए कई बार तो जिस व्यक्ति ठगी का शिकार बनाया जाता है तो उसे यह कहा जाता है कि फोन को न तो काटना, न म्युट करना, बल्कि चलते फोन में ही एक खाता नंबर दिया जाता है जिसमें पैसे डलवा कर ठगी मारी जाती है। जब तक ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को समझ आती है तब तक तो उसका ट्रैप लग चुका होता है। पंजाब केसरी की तरफ से यह खबर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रकाशित की जा रही है जिससे यदि किसी को इस तरह की काल आए तो वह समझ से काम ले, न किसी तरह डर या फिर भावना में बह कर फैसला लें।
रिश्तेदार की झूठी कहानी सुना कर 2 मामलों में मारी 15 लाख रुपए की ठगी
थाना सिविल लाइन की पुलिस ने इस मामले में 2 केस साइबर ठगी के शिकार केस दर्ज किए हैं। पहले केस में ओम प्रकाश पुत्र हरी राम निवासी प्रीत ऐवेन्यू नजदीक 22 नंबर फाटक पटियाला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। ओम प्रकाश ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और विदेश रहते रिश्तेदार की झूठी कहानी सुना कर विश्वास में ले कर उससे अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के द्वारा 10 लाख रुपए हासिल करके धोखाधड़ी की है। ऐसे ही दूसरी ठगी का शिकार हुए बलवंत सिंह पुत्र सोंधी सिंह निवासी अफसर एन्क्लेव फेस-1 पटियाला। उनकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बलवंत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे विदेश में रहते रिश्तेदार की झूठी कहानी बना कर विश्वास में ले कर अलग-अलग ट्रांजैक्शनों के द्वारा 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
ऐसी काल आने पर डरने की बजाय पुलिस को सूचित करें : इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह
सी.आई.ए. इंचार्ज इंस. शमिन्दर सिंह ने बताया कि मोबाइल एप्लीकेशनों के द्वारा ऐसी काल बहुत आ रही हैं और भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी बात हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करो, डरने की कोई जरूरत नहीं और न ही पैनिक होना चाहिए। अक्सर जब कोई ऐसी काल आती है पहले पुलिस को सूचित करना चाहिए परन्तु अक्सर देखने में आता है कि ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस को सूचित किया जाता है, क्योंकि यह मोबाइल एप्लीकेशनों के द्वारा काल होने के कारण बाद में ट्रेस नहीं होती और जो खातों में पैसे डलवाए जाते हैं, वे भी विदेशी ही होते हैं।
इस संबधी ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लानी चाहिए : सतिन्दरपाल कौर वालिया
इस संबंध में समाज सेविका मैडम सतिन्दरपाल कौर वालिया ने कहा कि आम लोगों को साइबर ठगीं के नए तरीकों बारे जागरूकता पैदा करनी जरूरी है। जब भी कोई नया तरीका निकाला जाता है तो तुरंत इस बारे लोगों को जागरूक करना चाहिए। मैडम वालिया ने कहा कि ज़्यादातर लोग भोले भाले होते हैं तो खास तौर पर 50 साल से ऊपर वाले जो ज्यादा हाईटेक नहीं है, उनको साइबर ठग ज्यादा ठगी का शिकार बनाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here