Jalandhar: स्कूल प्रिंसीपल पर हमला करने वाले 2 लोगों के खिलाफ Police Action
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 08:19 PM (IST)

जालंधर : महानगर में गत दिवस स्कूल प्रिंसीपल पर हुए जानलेवा हमले मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। दरअसल जालंधर पुलिस ने प्रिंसीपल पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरदेव उर्फ काला, सोनू दोनों निवासी आबादपुरा के रूप में हुई है।
बता दें कि गत दिवस नकोदर रोड पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में घुस कर प्रिंसिपल संत राम कटारिया पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आज दो आरोपियों को काबू किया है तथा पूछताछ जारी है।