बैंक लूट मामले में Police Action, फायरिंग करने वाले 6 आरोपी काबू
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 11:21 PM (IST)

तरनतारन (रमन): बीते दिनों गांव ढोटियां में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को लूटने की नाकाम कोशिश की गई थी। लुटेरे एक पुलिस कर्मी को घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पिछले 3 दिनों से पुलिस पार्टियों द्वारा छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस इस केस को सुलझाने के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है। पुलिस ने तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से शनिवार की दोपहर गांव पिद्दी में छापेमारी की। आरोपियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए 6 आरोपियों को काबू कर लिया है। इस केस को सुलझाने संबंधित एस.एस.पी. रविवार को प्रैस कॉन्फ्रैंस कर सकते हैं।
बीती 20 सितम्बर को गांव ढोटियां में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को लूटने के लिए अज्ञात व्यक्तियों ने नाकाम कौशिश की थी। तब एक पुलिस कर्मी को गोलियों से घायल करते हुए लुटेरे मौके से फरार हो गए थे। उस दिन से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। अब यह मेहनत सफल होती भी नजर आ रही है। पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए घेराव कर आधा दर्जन व्यक्तियों को अपनी हिरासत में लिया। इस बीच पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। फिलहाल इस मामले को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश