नशा तस्करों पर Punjab Police का बड़ा Action , पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 04:49 PM (IST)

टांडा उड़मुड़(पंडित): टांडा पुलिस टीम ने गांव चौटाला के नजदीक एक व्यक्ति को हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
टांडा थाना प्रमुख इंस्पैक्टर गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक और डी.एस.पी. टांडा दविंदर सिंह बाजवा के दिशा-निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत ए.एस.आई. राजविंदर सिंह की टीम ने यह गिरफ्तारी की है। थाना प्रमुख ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजा पुत्र सुच्चा सिंह निवासी चौटाला के रूप में हुई है।
थाना प्रमुख ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद कर एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी की ड्रग सप्लाई लाइन की जांच की जा रही है।