अकाली दल को झटका, एस.सी. विंग के राज्य जनरल सचिव ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 08:45 PM (IST)

भवानीगढ़(विकास): शिरोमणि अकाली दल बादल एस.सी विंग के राज्य जनरल सचिव राम सिंह मट्टरां द्वारा आज अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया गया।

मट्टरां ने यह अस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पार्टी की कोर कमेटी द्वारा सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके पुत्र परमिंदर सिंह ढींडसा को पार्टी में से मुअत्तल करने के रोष स्वरूप दिया। इस मौके मट्टरां ने कहा कि वह ढींडसा परिवार के साथ हमेशा डटकर खड़े है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News