फीस न वसूलने के आदेश पर बोले स्कूल  प्रंबंधक-हमें नहीं मिला विभाग का कोई पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:17 AM (IST)

संगरूरःकोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार सभी निजी स्कूलों को आदेश दिए थे कि वह बच्चों के परिजनों से कोई फीस नहीं वसूलेंगे। सरकार द्वारा इसके लिए स्कूलों को पत्र भेजने की बात कहीं गई थी। वहीं कई स्कूल प्रंबंधकों का कहना है कि उन्हें इस संबंधी कोई आदेश नहीं मिले न ही विभाग ने कोई पत्र जारी किया है।लॉ फाउंडेशन स्कूल, संगरूर के निदेशक योगेश गर्ग माता-पिता को फीस दिलाने एस.एम.एस स्वचलित हैं ,जो खुद ही डिलीवर हो जाते है ।

उन्होंने इन मैसेज को रोकने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि शइका विभाग ने फीस मांगने वाले स्कूलों पर  शुरू की थी।शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने कहा कि विभाग ने 23 मार्च को एक आदेश जारी किया था, जिसमें सभी स्कूलों को 2020-21 के लिए दाखिला रद्द करने का निर्देश दिया गया था।  स्थिति सामान्य होने के बाद फीस जमा करने के लिए कम से कम 30 दिनों की समयसीमा प्रदान करने के लिए कहा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News