Jalandhar : स्पा विल्ला के मालिक रोहित जोशी को कोर्ट से झटका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 06:35 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के अर्बन एस्टेट ताज रैस्टोरैंट के सामने स्पा विल्ला पर पिछले दिनों पुलिस की तरफ से की गई रेड के मामले में दर्ज एफ.आई.आर. के बाद स्पा सैंटर का मालिक रोहित जोशी अभी भी फरार है। रोहित जोशी की तरफ से अदालत में जमानत याचिका लगाई गई थी, लेकिन माननीय अदालत की तरफ से याचिका को खारिज कर दी गई है। 

गौरतलब है कि उक्त स्पा सैंटर पर काफी समय से गंदा धंधा चल रहा था, जिसे पंजाब केसरी ने प्रमुखता से उठाया था। इस मामले में पुलिस ने जब रेड की तो उसे मौके से काफी कुछ संदिग्ध बरामद हुआ था। अब इस मामले में पुलिस द्वारा थाना डिवीजन नं. 7 में एफ.आई.आर. भी दर्ज की गई है, जिसमें रोहित जोशी के साथ-साथ स्पा सैंटर की मैनेजर जिया का नाम शामिल है। जिया को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि रोहित जोशी अभी भी फरार है। रोहित जोशी ने अदालत में याचिका लगाई थी, लेकिन आज याचिका खारिज कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News