चोरों ने ठेके पर बोला धावा, हजारों की शराब पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 11:48 AM (IST)

मोगा: अज्ञात चोरों द्वारा बधनीकलां के अंतर्गत पड़ते गांव रनियां में स्थित शराब के ठेके का शटर तोड़कर वहां से हजारों की शराब तथा कारिंदे का मोबाइल फोन चोरी करने का समाचार मिला है। इस संबंध में बधनीकलां पुलिस ने ठेके पर काम करते धर्मराज शर्मा निवासी मंडी अहमदगढ़ मालेरकोटला की शिकायत पर 4-5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में धर्मराज शर्मा ने कहा कि वह सनमून लीकर ग्रुप निहाल सिंह वाला का हिस्सेदार है। उनका एक ठेका गांव रनियां में है, जिस पर सेल्जमैन चंदन कुमार निवासी गांव बालापुर यू.पी. काम करता है। उसने बताया कि गत देर रात्रि अज्ञात चोर ठेके पर आए और शराब के ठेके का शटर तोड़कर वहां से 14 पेटियां शराब देसी के अलावा कारिंदे का मोबाइल फोन चोरी कर ले गए और बाहर से बंद कर गए।
चोरी हुई शराब की कीमत 32 हजार के करीब बताई जा रही है। सेल्जमैन चंदन कुमार ने चोरों के जाने के बाद साथ लगते पैट्रोल पम्प पर जाकर उन्हें जानकारी दी। इस पर उन्होंने वहां पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर अज्ञात चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रहे हैं। वह इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाल रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here