नशीली गोलियों सहित 3 गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 06:01 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी,मनोरंजन): पुलिस ने 2 विभिन्न मामलों में 75 नशीली गोलियों सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना औड में तैनात ए.एस.आई. निर्मल सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी अपराधिक किस्म के लोगों की धरपकड़ के लिए गांव साहलों नहर के साथ-साथ गांव घटारों की ओर जा रही थी कि लिंक रोड के किनारे 2 युवक बैठे दिखाई दिए। वह पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गए तथा उन्होंने एक पारदर्शी लिफाफा नीचे फैंक दिया।
थानेदार ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों की मदद से उक्त युवकों को काबू करके जब फैंके गए लिफाफे की जांच की तो उसमें से 25 नशीली गोलियां बरामद हुई। थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र मुलख राज निवासी गांव घटारों तथा हरपिन्दर सिंह पुत्र बलिहार सिंह निवासी भंगल कलां के तौर पर हुई है।
एक अन्य मामले में थाना सदर बलाचौर की पुलिस ने 50 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. पुष्पिन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव साहदडा थाना बलाचौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. के तहत मामले दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here