Amritsar : 20 वर्षीय युवक ने मौत को ऐसे लगाया गले
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 11:42 PM (IST)

अमृतसर (सागर) : अमृतसर में थाना सी डिवीजन के अंतर्गत पुलिस चौकी गुज्जरपुरा के नजदीक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम अनिकेत बताया जा रहा, जिसकी उम्र 20 साल के करीब बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अनिकेत के माता-पिता काफी देर से अलग-अलग रह रहे थे और अनिकेत की आत्महत्या का कारण क्या है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है और ना ही अभी तक अनिकेत के पास कोई सुसाइड नोट मिला है। सूत्रों के मुताबिक मरने वाले अनिकेत के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है सुसाइड नोट में क्या लिखा है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में जमा करवा दिया है।