Jalandhar : ससुरालियों के खिलाफ थाने पहुंची विवाहिता, लगाए ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:36 PM (IST)

जालंधर : महानगर में ससुरालियों द्वारा विवाहिता से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ससुरालियों द्वारा युवती से बुरी तरह से मारपीट की गई है। दरअसल 5 लाख रुपए के लिए युवती को बुरी तरह से पीटा गया है। मारपीट का शिकार हुई पीड़ित युवती सोनिया का रो-रोकर बुरा हाल है तथा बस्ती बावा खेल थाने में शिकायत दे दी गई है। पीड़िता के भाई का कहना है कि जबसे उसकी बहन की शादी हुई है, तबसे उसके पति मेजर सिंह व उसके परिवार द्वारा मारपीट की जा रही है। वहीं पीड़िता के मां का कहना है कि उसकी बेटी से 5 लाख रुपए की मांग की जा रही है, जोकि वे देने में असमर्थ हैं। इस संबंधी कई बार थाने में भी इस संबंधी शिकायत दी जा चुकी है और आज भी वे इतने मजबूर हुए हैं कि उन्हें थाने में शिकायत देनी पड़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News