#Maslatohai: Jalandhar का ये Video खोल देगा आपकी भी आंखे, जरूर देखें...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 10:42 AM (IST)

जालंधरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जालंधर को सुंदर बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए की जो ग्रांट आई, उसमें न केवल भारी गड़बड़ी कर दी गई बल्कि अत्यंत घटिया स्तर के काम भी करवाए गए। अब हालात यह बन चुके हैं कि जालंधर में स्मार्ट सिटी के तमाम प्रोजेक्ट ठप्प पड़े हैं।
इसी के तहत "पंजाब केसरी" आपके लिए लेकर आया है #Maslatohai जिसक जरिए शहर के तामाम रुके पड़े प्रोजेक्ट को लेकर आवाज उठाई गई है। इस वीडियो के जरिए शहर की गायब हो रही हरियाली पर सवाल उठाए गए है, जी हां, सुंदर और हरे-भरे फूलों से शहर को महकाया जाना था वो वीरान होता जा रहा है। आईए, एक नजर डालते है इस Video परः-